जयपुर से उदयपुर के बीच यात्रा करने वालों के लिए ताजा खुशखबरी है। राजस्थान को तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है। जो उदयपुर से पिंक सिटी जयपुर के बीच दौड़ेगी। हालांकि इसको लेकर रेलवे की ओर से अभी तक कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। रविवार को इस ट्रेन का अजमेर से जयपुर के बीच ट्रायल होगा। बता दें, कि वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार को उदयपुर पहुंची। यह ट्रेन चेन्नई से चलकर चित्तौड़गढ़ होते हुए दोपहर 1.45 पर उदयपुर के राणा प्रताप रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जहां से शाम 4 बजकर 16 मिनट पर इसे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर लाकर ट्रैक नं. 5 पर खड़ा किया गया है। वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से जयपुर (दुर्गापुरा) के बीच चलेगी। हालांकि इसको लेकर रेलवे की ओर से अभी तक कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। ऐसे में इस माह के अंत तक यह सौगात मिल सकती है। इधर, इस ट्रेन का उदयपुर ट्रायल पूरा होने के बाद रविवार को वंदे भारत ट्रेन का उदयपुर अजमेर-जयपुर मार्ग पर ट्रायल होगा। यह ट्रेन आठ कोच की रहेगी। प्रदेश को तीसरी वंदे भारत मिलने जा रही है।

इन रूट से होकर गुजरेगा वंदे भारत का सफर

इस ट्रैन के उदयपुर से जयपुर (दुर्गापुरा) के बीच चलने की संभावना है। हालांकि इसका रूट अभी उदयपुर से कोटा, सवाईमाधोपुर होकर जाने का सामने आ रहा है लेकिन अभी रेलवे की ओर से इसकी जानकारी नहीं मिली है। वहीं, रविवार को वंदे भारत ट्रैन को उदयपुर से अजमेर-जयपुर रूट पर ट्रायल होगा। इसके लिए रविवार को वंदे भारत ट्रेन सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर उदयपुर से रवाना होगी जो मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा होते हुए 12 बजे अजमेर और दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी ।