उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बिहार के पाटलिपुत्र स्टेशन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वालों की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आरपीएफ का कहना है कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. पथराव में वंदे भारत ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया था. ट्रेन के बाहर लगे कैमरे में आरोपी तस्वीरें और पूरी घटना कैद हो गई. वंदे भारत पर इससे पहले भी कई रूट पर पथराव की घटना सामने आ चुकी है.

गोरखपुर से पाटलिपुत्र स्टेशन जा रही वंदे भारत ट्रेन पर सोमवार सुबह मोतीपुर के आउटर सिग्नल के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर दिया. बदमाशों ने इस दौरान कोच नंबर सी-5 पर ईंट फेंकी, जिससे सीट 70, 71 से लेकर 75 नंबर वाली सीट के सामने लगा शीशा टूट गया. शीशे के टूटते ही कोच में सवार सभी यात्री काफी घबरा गए. उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना टीसी (टिकट कलेक्टर) और आरपीएफ के जवानों को दी.

CCTV में कैद हुई पथराव की घटना

इसके बाद मोतिहारी के RPF इंस्पेक्टर भरत प्रसाद ने गोरखपुर जाकर वंदे भारत ट्रेन में बाहर की तरफ लगा सीसीटीवी कैमरा कैद किया. CCTV फुटेज में दो बदमाश ट्रेन पर पत्थर मारते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो में घटनास्थल के पास एक स्कूल भी नजर आ रहा है. जिसकी स्कूली बाउंड्रीवाल टूटी हुई है. इसी से निकालकर हमला करने के लिए ईंट लाई गई थी. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने दोनों बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा किया है.

वंदे भारत ट्रेन की बढ़ाई गई सुरक्षा

इस घटना के बाद से ही वंदे भारत ट्रेन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पाटलिपुत्र स्टेशन से निकलने के बाद वहां की आरपीएफ टीम मुजफ्फरपुर तक सुरक्षा में आती है. इसके बाद मोतिहारी तक सुरक्षा की जिम्मेदारी मुजफ्फरपुर आरपीएफ की होती है. आखिर में इसकी जिम्मेदारी गोरखपुर आरपीएफ की होती है.