सीहोर जिले में स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर पंडित प्रदीप मिश्रा ने लोगों को स्वच्छता बनाएं रखने का संदेश दिया। उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर न गंदगी करेंगे न करने देंगे का मंत्र लोगों को दिया। जिले के चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में साफ-सफाई जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सभी का दायित्व है कि वह अपने घरों व आसपास स्वच्छता रखें। इस कार्य में सभी को मिलकर कार्य करना होगा, तभी अपना शहर स्वच्छ बनेगा। सरकार के प्रयास के अलावा जन भागीदारी हुए बिना सरकार का उद्देश्य पूरा नहीं हो पाएगा। 

उन्होंने कहा कि इस अभियान में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित करने के कारण स्वच्छता अभियान एक राष्ट्रीय आंदोलन बन गया। स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से लोगों में जिम्मेदारी की भावना आई। देश भर में लोग सक्रिय रूप से स्वच्छ भारत अभियान में शामिल हो रहे हैं और महात्मा गांधी का स्वच्छ भारत का सपना अब साकार होने लगा है। हमारे देश के पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम वातावरण को शुद्ध रखें।