नई ‎दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग लगातार पुलिस के लिए चैलेंज बन रही हैं। अब इस गैंग को लेकर एक नया खुलासा लंदन कनेक्शन के रुप में सामने आया है। य‎दि वह साजिश अगर वो पूरी हो गई होती तो फिर एक बार तिहाड़ जेल में खूनी खेल होता। खबर ‎मिली है ‎कि बीजेपी लीडर सुरेन्द्र मटियाल हत्या मामले में स्पेशल सेल ने पंजाब से दो शूटरों को रोहित शर्मा उर्फ अन्ना और संजू उर्फ सुशांत राणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में इन्होंने एक बहुत बड़ी साजिश का खुलासा किया है। जो ‎कि लंदन में रची गई थी। बताया जा रहा है ‎कि लॉरेंस बिश्नोई के एक खास दोस्त गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के कहने पर दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक और मर्डर होने वाला था। अन्ना और संजू दोनों ही कपिल सांगवान के शूटर हैं। ये दोनों दिल्ली में बीजेपी के नेता सुरेन्द्र मटियाल की हत्या में शामिल थे और पुलिस ने इन्हें इसी सिलसिले में गिरफ्तार किया है। जब‎कि गैंगस्टर कपिल सांगवान लंदन में रहता है। कपिल भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बेहद खास है और इसी गैंग के लिए काम करता है। पु‎लिस सूत्रों की मानें तो इस बार लंदन में जो साजिश रची गई थी उसके मुताबिक तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर मंजीत महाल की हत्या होनी थी। मंजीत महाला गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू का कट्टर दुश्मन है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा उसे इसलिए रास्ते से हटाने का प्लान था।
नंदू के कहने पर हत्या, फिरौती ,कॉन्ट्रैक्ट किलिंग जैसे कामों को ये अंजाम देते थे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से इन्हें मदद भी मिल जाती थी। इस साजिश के खुलासे के बाद पुलिस एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर सकती है। इसके पहले भी तिहाड़ में गैंगवार में पिछले कुछ दिनों में ही दो हत्याएं हो चुकी हैं। 2 मई के दिन गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को हाई सिक्योरिटी जेल के अंदर नुकीले हथियार से बड़ी ही बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था। टिल्लू की हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर्स का नाम आया था। इसके पहले 14 अप्रैल को भी तिहाड़ जेल में दिल्ली के एक बड़े गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या हुई थी।