प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 18 मई को सिटी पुलिस लाइन मैदान में होने वाली रैली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसके लिए जर्मन हैंगर तकनीक से एल्युमीनियम का विशेष पंडाल तैयार किया जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. शालीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 मई को अंबाला शहर आगमन को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से धारा-144 के आदेश जारी किए गए हैं।इसके तहत पूरे जिले को नो फ्लाइंग जोन एरिया और रेड जोन घोषित किया गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली जनसभा को लेकर भाजपा नेताओं के साथ ही पुलिस-प्रशासन भी मुस्तैद है। यह रैली अंबाला सिटी में तब हो रही है जब सिटी के कुछ गांवों में भाजपा प्रत्याशी का किसानों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है। यही कारण है कि पुलिस-प्रशासन की ओर से विशेष चौकसी बरती जा रही है।प्रधानमंत्री की रैली को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा के लिहाज से कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। वहीं एसीजी की ओर से भी सुरक्षा चाक-चौबंद की जा रही है। रैली स्थल के अलावा आसपास के इलाके की भी मैपिंग की जा रही है। रैली स्थल पर हेलीपैड की व्यवस्था रहेगी। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री हैलीकॉप्टर से आएंगे और दोपहर दो बजे रवाना होंगे।