तीन हफ्ते पहले लिवरपूल ने जब चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश किया था, तब मिस्त्र के स्टार फुटबॉलर मोहम्मद सालाह से पूछा गया कि वह फाइनल में किस टीम से भिड़ना चाहेंगे, तो उन्होंने एक झटके में कहा था, रियल मैड्रिड। अब जब 28 मई को रियल मैड्रिड और लिवरपूल टीमें चैंपियंस लीग के फाइनल में भिड़ेंगी तो सालाह रियल से 2018 के फाइनल की कड़वी यादों का बदला लेने के लिए उतरेंगे। कीव में हुए 2018 के फाइनल में लिवरपूल और रियल मैड्रिड के बीच फाइनल मैच में पहले हॉफ के दौरान सालाह मैड्रिड के फुटबॉलर सर्गियो रामोस से उलझ गए थे। रामोस ने उन्हें धक्का देकर मैदन पर गिरा दिया था। इस धक्के से सालाह का कंधा चोटिल हो गया था और वह रोते हुए मैदान से बाहर गए थे। इसके बाद वह पूरे मुकाबले में मैच में नहीं उतर सके। नतीजन यह फाइनल मैड्रिड को 1-3 से हारना पड़ा था। अब चार साल बाद रामोस तो मैड्रिड की टीम में नहीं हैं, लेकिन मिस्र के स्ट्राइकर के दिमाग से वह कड़वी यादें नहीं निकली हैं। उनसे जब आगे की रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब बदला लेने का समय आ गया है। हालांकि, रियल मैड्रिड के करीम बेंजेमा इस लीग में 15 गोल करके शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि सालाह ने 8 गोल किए हैं। सालाह मैड्रिड के इस फुटबॉलर को कड़ी टक्कर देना चाहेंगे।