नीमच से राजेश भंडारी

- 322 मरीजों की हुई जांचें, बांटी गई निशुल्क दवाईया, 200 से अधिक को मिले मुफ्त में चश्मे  

- चयनित मरीजों की उदयपुर में भी होगी निशुल्क जांच और इलाज

नीमच ।   पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर, के सहयोग से जिला प्रेस क्लब नीमच व रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब नीमच के संयुक्त तत्वाधान में 21 मई रविवार सुबह 10 से शाम 3 बजे तक रोटरी सामुदायिक भवन, गोमाबाई मार्ग पर विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 322 मरीजों की जांचें कर सभी को निशुल्क दवाईया और 200 से अधिक नजर के मुफ्त में चश्मे बाटे गए। इस शिविर में चयनित मरीजों का अब उदयपुर हॉस्पिटल में निशुल्क जांच और इलाज भी कराया जावेगा। जिला प्रेस क्लब नीमच के जिला अध्यक्ष राहुल जैन व रोटरी क्लब नीमच के अध्यक्ष सतीश तोतला ने बताया कि शिविर में दन्त रोगों की जांच के साथ आंखों की जांच डॉक्टर की टीम द्वारा की गई। इस दौरान मरीजों की शुगर, ब्लड प्रेशर की भी निशुल्क जांच की गई। शिविर में चयनित हृदय रोगियों की पेसिफिक हॉस्पिटल, उदयपुर में जाचे व इलाज भी निशुल्क की किया जावेगा। शिविर के प्रारम्भ होने से पूर्व नीमच जिले के क्षेत्रों से मरीज शिविर का लाभ लेने हेतु बड़ी संख्या में पहुंच गए थे। जिसके चलते बड़ी संख्या में उक्त शिविर का लाभ मरीजों को मिला।

शिविर में आने वाले नेत्र रोगियों की जांच के पश्चात् 200 से अधिक नजर के चश्मे भी निशुल्क प्रदान किये गए। इस दौरान उदयपुर हेतु चयनित नेत्र रोगियों का पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर में रहने -खाने से लेकर इलाज व ऑपरेशन निशुल्क किया जावेगा। वही शिविर में आये दंत रोगियों का भी पेसिफिक डेंटल कॉलेज एंड रिचर्स सेंटर उदयपुर में निशुल्क उपचार किया जावेगा। इस सफल आयोजन में जिला प्रेस क्लब, नीमच से जिलाध्यक्ष राहुल जैन, अर्पित शर्मा, शिविर सयोजक कन्हैया सिंहल, कोर कमिटी से हेमेन्द्र चिन्टू शर्मा, मनीष बागड़ी, कार्यकारिणी से राजेश भंडारी, गोपाल मेहरा, राजेश लक्षकार, आशीष सिहल, हरीश पहलाजानी, भानु प्रिया बैरागी, सुरेश सन्नाटा, कमलकांत जोशी आदि व रोटरी क्लब अध्यक्ष सतीश तोतला, शिविर प्रभारी डॉ.बीएल बोरीवाल, डॉ.पृथ्वीसिह वर्मा, विजय जैन 'गोल्डन', शरद शर्मा, विमल सरावगी, वरिष्ठ रोटेरियन हरिप्रसाद जोशी 'एडवोकेट', ओमप्रकाश प्रकाश भंसाली, इनरव्हील क्लब नीमच कीअध्यक्ष शोभा तोतला, सचिव रागिनी कालरा, पीडीसी संगीता जोशी, अरुण त्रिवेदी, प्रकाश मंडवारिया, मुकेश कालरा, डॉ.राजेन्द्र जायसवाल, विजय जोशी एडवोकेट सहित अन्य रोटरी, इनरव्हील क्लब के सदस्य  आदि ने चिकित्सा शिविर में उपस्थित रहकर शिविर कार्यो में विशेष सहयोग प्रदान किया।