IPL 2022  ऑक्‍शन के आखिरी घंटे में पूरा हॉल उस समय काफी इमोशनल हो गया जब ऑक्शनर ह्यू एडमीड्स की वापसी हुई। उनके हॉल में आते ही वहां मौजूदा सभी लोगों ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका भव्य स्वागत किया। दुनियाभर में 2700 से अधिक नीलामी का अनुभव रखने वाले एडमीड्स IPL 2022 नीलामी के पहले दिन शनिवार को उस समय बेहोश होकर नीचे गिर गए थे, जब वह श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के लिए बोली लगा रहे थे। पता चला कि ह्यू की तबीयत हाइपोटेंशन के चलते खराब हुई थी। 

बेहोश होने के बाद एडमीड्स को तुंरत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नीलामी को आगे बढ़ाने के लिए फिर टीवी प्रस्तोता चारु शर्मा की सेवाएं ली, जिन्होंने शानदार ढंग से अपनी भूमिका निभाई। दूसरे दिन भी चारु शर्मा ही ऑक्शनर की भूमिका में नजर आए। लेकिन नीलामी समाप्त होने से एक घंटा पहले ही एडमीड्स की स्टेज पर वापसी हुई। स्टेज पर आने के बाद एडमीड्स ने चारु शर्मा का आभार व्यक्त किया रविवार को ही ह्यू ने एक वीडियो मैसेज भी जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं आप सभी लोगों से माफी मांगता हूं...मैं आप सभी लोगों के बीच अभी मौजूद नहीं हूं। मैं अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं। लेकिन मुझे अभी भी लगता है मैं ऑक्शन में अपना 100 फीसदी नहीं दे पाऊंगा जो BCCI, IPL और सभी खिलाड़ियों के लिए सही नहीं होता। जिन्होंने मेरे अच्छे स्वास्थ्य की कामना की उनका धन्यवाद।'