पिछले 10 सालों से भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम साबित हुई है। 2013 में आखिरी बार एमएस धोनी की अगुआई ने टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद से आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में टीम इंडिया पहुंची जरूर है, लेकिन टीम के हाथों सिर्फ निराशा हाथ लगी है। इस साल भारत की मेजबानी में विश्व कप 2023 का आयोजन होना है, जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होना है। बता दें कि रोहित ब्रिगेड इस टूर्नामेंट के लिए जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों को टूर्नामेंट में ज्यादा-से-ज्यादा रन बनाकर बड़े टारगेट सेट करने होंगे। इस बीच पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन खिलाड़ियों का नाम बताया है जो विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते है।

हरभजन सिंह ने शुभमन गिल को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

दरअसल, पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल का नाम प्लेइंग-11 में जरूर होगा और वह इस बार भारत के लिए बड़े हथियार साबित होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि गिल के पास भारतीय सरजमीं पर बड़ा स्कोर सेट करने की पूरी काबिलियत है। उन्होंने इसके अलावा कहा कि रोहित शर्मा को विश्व कप में बड़ी पारी खेलनी की काफी जरूरत है। वहीं, भज्जी ने आगे कहा कि रवींद्र जडेजा ऐसे गेंदबाज होंगे जिस पर भारत बहुत अधिक डिपेंड रहेगा। आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए जड्डू ने जैसा परफॉर्म किया है उसके बाद से उनकी काबिलियत पर शक नहीं किया जा सकता है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि अगर मैं भारत की बात करूं तो विश्व कप में ओपनर्स की भूमिका रहने वाली है। सभी को रोहित शर्मा और शुभमन गिल से काफी उम्मीदें होगी। मुझे उम्मीद है कि गिल को प्लेइंग-11 में शामिल होता हुआ देखा जाएगा। गिल टीम इंडिया के लिए टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे