विश्व एड्स दिवस आज
भोपाल।विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे एम्स चिकित्सालय में संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में पीपल लिविंग विथ एचआईवी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इन लोगों द्वारा कार्यशाला में अपने अनुभव साझा किए जाएंगे। इस अवसर पर चिकित्सकों, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ का एचआईवी अधिनियम 2017 के संबंध में उन्मुखीकरण भी किया जाएगा। कार्यशाला में एम्स एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि विश्व एड्स दिवस के तारतम्य में 15 दिसंबर तक विभिन्न संस्थानों में जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में एम्स चिकित्सालय में आयोजित कार्यशाला में एचआईवी के साथ जीवन यापन कर रहे लोगों द्वारा अपने अनुभवों को व्यक्त किया जाएगा।