सैन फ्रांसिस्को । अमेरिका के कोलंबिया में एक महिला के कान में भयंकर परेशान करने वाला दर्द हो रहा था, ले‎किन जब उसने गौर ‎किया तो ‎जिंदा कॉक्रोच बैठा हुआ था, ‎जिसे बाद में ‎चिमटी की मदद से ‎निकाला गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलंबिया की रहने वाली एक महिला के कान में एक अजीब सा सेंसेशन हुआ और फिर दर्द होना शुरू हो गया। हालांकि ये दर्द ज्यादा तेज़ नहीं था लेकिन परेशान करने वाला था। उसने अपने दोस्त को इसके बारे में बताया और उसे लगा कि कुछ अंदर फंसा हुआ था। आखिरकार उसने ट्वीज़र्स की मदद से महिला के बाएं कान के अंदर से एक ज़िंदा कॉकरोच निकाला। पहले तो वो अंदर की ओर भाग रहा था लेकिन चिमटी की मदद से इसे कान से बाहर निकाला लिया गया।
कान में कॉकरोच घुसने की घटना भले ही पहली हो, लेकिन इससे पहले भी कान में जीवों के जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। एक महिला के ही कान में कुछ वक्त पहले मकड़ी के घुस जाने की भी वीडियो वायरल हुई थी, जिसे डॉक्टर ने बहुत ही होशियारी से बाहर निकाला था। इतना ही नहीं एक महिला के कान से सांप भी निकाले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। फिलहाल कॉकरोच के ज़िंदा निकलने की घटना के बाद लोगों ने हैरानी जताई और कहा कि ये चेक करना ज़रूरी है कि उसने अंदर अंडे तो नहीं दिए।