शादी के कार्ड में आजतक आपने दूल्हा-दुल्हन के नाम और शादी की समय-तारीख देखी होगी. इसके अलावा दूल्हा-दुल्हन के परिजनों के नाम और कार्यक्रम स्थल की जानकारी लिखी देखी होगी, लेकिन क्या कभी शादी के कार्ड पर दूल्हा-दुल्हन के नाम के साथ उनका काम लिखा हुआ देखा है. एक शादी के कार्ड का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन दोनों के नाम के साथ उनका प्रोफेशन भी लिखा गया है.

जो कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें देखा जा सकता है कि दुल्हन के नाम के साथ TRE-4 Applicant लिखा है. इसका मतलब ये हुआ कि दुल्हन टीचर बनने की तैयारी कर रही है. वहीं दूल्हे के नाम के साथ ‘Accountant Pvt. Ltd.’ लिखा हुआ है. ये एक कंपनी के नाम लग रहा है. यानी हो सकता है कि दूल्हा किसी कंपनी में काम करता हो.

सोशल मीडिया पर वायरल

शादी के कार्ड पर दूल्हा और दुल्हन के नाम के साथ प्रोफेशन पहली बार लिखा देखा गया. यही वजह है कि ये कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कार्ड पर दूल्हा-दुल्हन के नाम के साथ जिस जगह पर प्रोफेशन लिखा गया है. उसे एरो से दर्शाया गया है. इस कार्ड पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. ये कार्ड बिहार के मधुबनी जिले का है.

इस लाइन ने भी खींचा ध्यान

कार्ड पर दूल्हा-दुल्हन के प्रोफेशन के साथ-साथ लोगों की नजरें कार्ड पर सबसे ऊपर लिखी एक लाइन पर भी पड़ी, जिसमें दूल्हन के भांजे की ओर से एक मैसेज लिखा गया है. मैसेज में लिखा, “पूरी खाके, रसगुल्ले खाके, कॉफी पीके जाना… मेली मौसी की शादी में जलूल-जलूल आना.” कार्ड की इस लाइन ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. अब ये कार्ड जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं.

कार्यक्रम स्थल ‘कर्बला का मैदान’

शादी में लोग कार्ड छपवाने में काफी पैसे खर्च करते हैं और अपने कार्ड को बेहतरीन ढंग से छपवाने की कोशिश करते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर कई अजीब कार्ड की फोटो वायरल हो चुकी हैं. हाल ही में राजस्थान के जयपुर में एक परिवार ने कार्ड पर कार्यक्रम स्थल ‘कर्बला का मैदान’ लिखवा दिया था, जिसे पढ़ते ही रिश्तेदार डर गए थे.