बिहार में फिर बदला मौसम का मिजाज
पटना । बिहार में बारिश का सिलसिला तो थमता दिख रहा है लेकिन पछुआ हवा का असर अगले एक सप्ताह तक बना रहेगा। इसके प्रभाव से प्रदेश में सुबह और शाम ठंड का असर रहेगा। मौसम विज्ञानी की मानें तो बारिश होने के कारण व पछुआ हवा के प्रभाव से ठंड का प्रभाव अभी बने रहने के आसार हैं। इसके बाद तापमान में क्रमिक वृद्धि होगी। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, प्रदेश में सतह से ऊपर 1.5 किमी पछुआ हवा का प्रभाव बने होने से दो से तीन दिनों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क होने के साथ आकाश साफ रहेगा। वहीं, रात के तापमान में अगले तीन दिनों के दौरान दो से चार डिग्री की गिरावट के आसार हैं।