बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट
बिहार में मौसम विभाग ने गुरुवार को येलो अलर्ट जारी कर चार जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश के आसार जताए हैं। अरवल, जहानाबाद, नालंदा और शेखपुरा जिले के कुछ हिस्सों में दोपहर तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। वहीं लोगों से वज्रपात के दौरान सावधानी बरतने की अपील की गई है। साथ ही पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें। बीते 24 घंटे के भीतर बिहार में वज्रपात से 8 लोगों की जान जा चुकी है।
इससे पहले राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ था। राज्य भर के अधिकतर इलाकों में आज बादल छाए रहने और कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। झारखंड सटे इलाकों में चक्रवाती मॉनसून के असर से अच्छी बारिश हो सकती है। राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में भी अगले 48 घंटे तक मॉनसून के एक्टिव रहने की संभावना है।