बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट
बिहार में एक बार फिर मॉनसून संबंधी गतिविधियों में तेजी आई है। मौसम विभाग ने राज्य के 20 जिलों में शुक्रवार को बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सावधान रहने और खुले में न निकलने की चेतावनी जारी की है। साथ ही धान समेत खरीफ की फसल उगाने वाले किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है।
पटना मौसम केंद्र के ताजा अनुमान के मुताबिक शुक्रवार को बेतिया, हाजीपुर, शेखपुरा, बेगूसराय, मोतिहारी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, खगड़िया समेत आसपास के इलाके में मेघगर्जन और ठनका गिरने के साथ झमाझम बारिश होने की आशंका है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।इसके अलावा मौसम विभाग ने गया, नवादा, दरभंगा और मधुबनी जिले में भी येलो अलर्ट जारी कर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है।