राजस्थान में हो रही दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी किए गए निर्देशा पर शनिवार को बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। करौली में यातायात पुलिस और सभी थानों की पुलिस ने बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों के चालान बनाए।करौली में बिना हेलमेट वाहन चालकों की धरपकड़ के दौरान पुलिसकर्मियों के पास राजनेताओं के फोन भी आए, लेकिन कुछ अधिकारियों के फोन नहीं उठाने के आदेश के चलते पुलिसकर्मियों ने बेरोकटोक और बेखौफ होकर चालान बनाए।यातायात प्रभारी ने बताया कि सड़क पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उदेश्य से हेलमेट पहनो अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने दोपहिया वाहन धारियों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें जिससे कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में गंभीर चोटों से बचा जा सके।

यातायात प्रभारी वासुदेव ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के आदेश पर करौली जिलेभर में हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों के चालान बनाने गए।यातायात प्रभारी ने बताया कि जिलेभर में 763 चालान बनाए गए हैं। जिन पर 194 डीएमबी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 7 लाख 29 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया। यातायात प्रभारी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 83 चालान किए गए। जिनसे 75 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।