नीमच से राजेश भंडारी

 नीमच-     हनुमान जयंती पर्व पर जिलें के सम्पूर्ण थाना क्षेत्रों में निकलने वाले जुलूसों को दृष्टिगत् रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी द्वारा जिलें के थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया जाकर हनुमान जयंती पर निकलने वाली रैली एवं जुलूसों के मार्ग एवं रैली एवं जुलूस मार्ग में पड़ने वाले संवेदनशील क्षेत्रों का पैदल भ्रमण किया जा रहा है। दिनांक 02.04.2023 को एस.पी.  अमित तोलानी द्वारा नीमच के शहरी क्षेत्र बघाना एवं नीमच केंट एवं नीमच सिटी में हनुमान जयंती पर निकलने वाली रैली/जुलूसों को लेकर रैली/जुलूस मार्गो का पैदल भ्रमण कर रैली/जुलूस मार्ग के संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, जुलूस के दौरान ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी करने संबंधी निर्देश संबंधित थाना प्रभारियों को दिये गयें। एस.पी.  अमित तोलानी द्वारा नीमच के शहरी क्षेत्रों के पैदल भ्रमण के दौरान दुकानदारों एवं आमजनों से संवाद कर क्षेत्र के बारें में जानकारी प्राप्त की गई।  पुलिस अधीक्षक  अमित तोलानी के शहरी क्षेत्रों में पैदल भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश सहित संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक अजय सारवान, थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रभारी यातायात सुबेदार मोहन भर्रावत तथा संबंधित थाना स्टॉफ मौजूद रहा।