अमेरिका ने गर्भवती महिलाओं के लिए एक टीके को मंजूरी दी है, जो शिशुओं में रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (आरएसवी) के कारण होने वाली गंभीर बीमारी से बचाएगा। इस तरह के टीके को मंजूरी देने वाला अमेरिका दुनिया का पहला देश बन गया है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीके का निर्माण फाइजर ने किया है। डॉक्टर्स के अनुसार, गर्भावस्था के अंत में माताओं को यह वैक्सीन दी जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, 7000 से अधिक गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों पर वैक्सीन का परीक्षण किया गया है। एब्रीस्वो टीके के कारण, शिशुओं के अस्पताल में भर्ती या उनकी देखभाल की आवश्यकता कम हो गई। आरसीवी के कारण शिशु और बुजुर्ग हर साल अस्पताल में भर्ती होते थे। सर्दियों में लोग इससे अधिक प्रभावित होते हैं। पिछले साल सबसे अधिक बच्चे इससे प्रभावित हुए थे।