उपेन यादव को अहमदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
जयपुर | राजस्थान के बेरोजगारों की गुजरात में अगुवाई कर रहे उपेन यादव समेत उनके समर्थकों को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अहमदाबाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना स्थल से उपेन यादव को अरेस्ट किया है। दरअसल, उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगार युवा गुजरात में दांड़ी यात्रा निकाल रहे हैं। दांड़ी यात्रा अहमदाबाद पहुंच गई है। युवाओं ने अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यालय के सामने सत्याग्रह किया। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उपेन यादव को थाने ले गई। उपेन यादव ने बताया कि 3 लड़कियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि उपेन यादव 21 सूत्रीय मांगों को लेकर गुजरात में दांड़ी यात्रा निकाल रहे हैं। उपेन यादव की प्रमुख मांगें इस प्रकार है। कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में 40% की बाध्यता में शिथिलता देकर सभी रिक्त पदों को भरा जाए, 2100+544 पदों पर पंचायतीराज JEN भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाए, ग्राम पंचायत ईमित्र संचालक संघ से जुड़े ईमित्र ऑपरेटर अभ्यर्थीयो की तमाम मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, आईटीआई कॉलेजों में कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति 1500 पदों पर जल्द से जल्द जारी की जाए, अध्यापक भर्ती में विशेष शिक्षकों के अधिक से अधिक पद निकाले जाए, प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में ओबीसी ईडब्ल्यूएस के नवीनतम सर्टिफिकेटो को मान्य किया और किसी भी चयनित अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट की वजह से बाहर नहीं किया जाए।