जयपुर । मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने शासन सचिवालय में राजस्थान सरकार एवं यूनिसेफ के पार्टनरशिप प्रोग्राम की वार्षिक समीक्षा- 2022 के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश में यूनिसेफ के सहयोग से संचालित विभिन्न योजनाओं में अभूतपूर्व काम और प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में भी यूनिसेफ के सहयोग से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित इन योजनाओं में बेहतरीन कार्य किया जाएगा।
बैठक में यूनिसेफ के सहयोग से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित कार्यक्रम पोषण कार्यक्रम वॉश कार्यक्रम शिक्षा संबंधी कार्यक्रम बाल संरक्षण कार्यक्रम सामाजिक नीति कार्यक्रम बाल अधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2018- 22 तक की प्रगति तथा आगामी वर्षों के लक्ष्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। श्रीमती शर्मा ने कहा कि यूनिसेफ के सहयोग से प्रदेश में टीकाकरण अभियान में बाड़मेर जिले ने 92 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की है। यूनिसेफ द्वारा सिरोही डूंगरपुर उदयपुर और बाड़मेर जिलों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों के माध्यम से पूर्व प्राथमिक शिक्षा में विशेष कार्य किए गए। उन्होंने कहा कि यूनिसेफ द्वारा पूरे प्रदेश में क्षमता संवर्धन एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं जो सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि बाल मृत्यु दर मातृ मृत्यु दर में कमी पालनहार योजना एनीमिया को दूर करने पोक्सो संबंधी केसेस बाल संरक्षण जैसे सभी क्षेत्रों में प्रदेश में यूनिसेफ के सहयोग से उल्लेखनीय प्रगति अर्जित की है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में भी यूनिसेफ द्वारा इसी प्रकार का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को यूनिसेफ के सहयोग से आगामी वर्षों में संचालित किये जाने वाले कार्यक्रमों के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए।