भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मध्यप्रदेश में सियासत का रंग भी चढ़ा नजर आया। कांग्रेस ने योग दिवस के मौके पर अनूठे अंदाज में प्रदर्शन कर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला। योग दिवस के दिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने कांग्रेसियों ने हाथों में तख्तियां और गैस सिलेंडर पर बैठकर बढ़ती हुई महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया।  इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता विक्की खोंगल गैस की टंकी पर बैठकर योगा करते हुए नजर आए तो वहीं अन्य कांग्रेस नेताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर योगा किया। कांग्रेस नेताओ ने कहा कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का योगा चल रहा है, मध्यप्रदेश में व्यापम घोटाले से लेकर बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं, जिसमें प्रदेश सरकार की नाकामियों को हम आज बता रहे हैं।  कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि बीते 18 सालों की निष्क्रिय सरकार ने महाकाल तक को नहीं छोड़ा और महाकाल लोक में भी घोटाला किया। उसको लेकर हमने आज सांकेतिक प्रदर्शन करतेह हुए घोटाले के खिलाफ हमने आवाज उठाते हुए आमजन को यह संदेश दिया है, कि प्रदेश की घोटालों वाली सरकार सोई हुई है। यह सरकार अपनी नींद से जागे। बरोलिया ने आगे कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता परेशान है, लेकिन सरकार को उनकी कोई फिक्र नहीं है, हमारी मांग है की बढ़ती महंगाई से जनता की सुध लेते हुए सरकार जल्द ही उन्हें इससे राहत दिलाये।