केंद्रीय गृहमंत्री शाह का दक्षिण कन्नड़ जिले में होने वाले रोड शो को रदद किया गया
दक्षिण कन्नड़ । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कर्नाटक के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील दक्षिण कन्नड़ जिले में शनिवार को होने वाला रोड शो सुरक्षा कारणों से रद्द किया गया है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने इसकी जानकारी दी। शाह, केरल से शनिवार सुबह कर्नाटक पहुंचकर, विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर पुत्तूर शहर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। शाह की जिले की यात्रा के दौरान, उनकी सुरक्षा के लिए लगभग 3,500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। रद्द किया गया रोड शो शनिवार शाम को मेंगलुरु शहर में होना था।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुदर्शन मुदुबिदरे के अनुसार, चूंकि पुत्तूर में कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाह देर से शहर पहुंच रहे हैं, इसलिए रोड शो को सुरक्षा जोखिमों के कारण रद्द कर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि शाह केंजारू के पास पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने और कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करने वाले है।