कलेक्टर दिनेश जैन के नेतृत्व में नीमच की जनता ने रचा इतिहास 7642 यूनिट रक्तदान बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
 

राजेश भंडारी नीमच

नीमच ।
  नीमच जिले के 25 वें स्थापना दिवस  के अवसर पर नीमच जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन के नेतृत्व में जिले की जनता ने 12 अगस्त को जिले के 34 स्थानों पर आयोजित रक्तदान शिविर में उत्साह पूर्वक रक्तदान कर 1 दिन में सर्वाधिक 7642 यूनिट रक्तदान कर इतिहास रच दिया वह नीमच का नाम वर्ल्ड बुक में दर्ज करवाने का ऐतिहासिक कार्य किया।

कलेक्टर की पहल रंग लाई-

नीमच कलेक्टर दिनेश चंद जैन ने पदभार ग्रहण करते ही प्रथम पत्रकार वार्ता में कहा था कि पूर्व स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित कर रिकॉर्ड कायम किया है और उसी के संदर्भ में नीमच में भी रक्तदान शिविर का आयोजन कर उक्त रिकॉर्ड और आगे ले जाने का प्रयास करेंगे कलेक्टर दिनेश जैन मैं इसके लिए पदभार ग्रहण करने के बाद निरंतर सक्रिय पहल की व जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं व आम जनता से इस संदर्भ में निरंतर संपर्क किया इसका यह परिणाम रहा कि नीमच जिले में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान एक अलग ही तरह का संपूर्ण जिले में उत्साह दिखाई दिया और यह दिन एक रक्त महोत्सव के रूप में दर्ज हो गया।

बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड-

कलेक्टर दिनेश जैन के नेतृत्व में नीमच जिले में 34 रक्तदान शिविर स्थलों पर शाम 6:00 बजे तक 7642 यूनिट रक्तदान प्राप्त हो चुका था जिसको लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी जितेंद्र सक्सेना ने स्थानीय माहेश्वरी भवन में घोषणा की कि नीमच जिले ने 1 दिन में ऐतिहासिक रक्तदान कर वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम किया है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार ,नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, पूर्व रेड क्रॉस चेयरमैन रविंद्र मेहता, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी ,समाज सेवी रक्तदान शिविर में लगे सभी शासकीय व प्रशासनिक अधिकारी जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राहुल जैन व अन्य पत्रकार भी उपस्थित थे।

 कलेक्टर ने किया रक्तदान-

जिले की जनता से रक्तदान करने का आह्वान करने  वाले कलेक्टर दिनेश चंद जैन भी इस पुनीत कार्य में पीछे नहीं रहे और उन्होंने नीमच के दिगंबर जैन मांगलिक भवन में जिला प्रेस क्लब, जिनागम संस्था व रोटरी क्लब द्वारा आयोजित शिविर स्थल पर पहुंचकर स्वयं  अपना आवेदन भरकर रक्तदान किया।

दिल खोलकर किया सहयोग-

जिला प्रशासन के आवाहन पर विभिन्न गांव वह शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित रक्तदान शिविर में जिले की विभिन्न स्वयंसेवी संस्था ने उत्साह पूर्वक सहयोग किया वह रक्त दाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के साथ ही शिविर स्थल पर स्वल्पाहार चाय व कॉफी  की व्यवस्था की।

कलेक्टर ने जताया आभार-

जिले भर में आयोजित रक्तदान शिविर के समापन के अवसर पर कलेक्टर दिनेश जैन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिले की जनता वह सभी स्वयंसेवी संस्थान , प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों व रक्तदान शिविर में सहयोग करने वाले सभी सहयोगी संस्थाओं, सभी रक्त दान दाताओं, जन प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो पुनीत व पवित्र कार्य किया है उसमें नीमच की जनता ने जो ऐतिहासिक सहयोग किया है वह निश्चित ही सराहनीय है जिसके लिएनीमच जाना जाता है यहां की जनता ने वह कर दिखाया है आगे भी सेवा कार्यों में हम पीछे नहीं रहेंगे।