राजस्थान के बाड़मेर जिले के रामसर थाना क्षेत्र के गागरिया कस्बे में पांच फरवरी की रात हुई नकबजनी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी छगन राम मेघवाल और भेराराम भील को गिरफ्तार कर 7.5 किलो चांदी के आभूषण और 30 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए हैं।

एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि घटना के संबंध में थाना रामसर इलाके के रहने वाले पीड़ित ज्वेलर अनिल कुमार सोनी ने 6 फरवरी को केस दर्ज कराया था। अपनी रिपोर्ट में उसने बताया गया कि 5 फरवरी की रात 7 अज्ञात चोर काले रंग की बोलेरो कैंपर गाड़ी लेकर आए और उसकी दुकान का शटर तोड़कर तिजोरी में रखें 30 ग्राम सोने  और 18-19 किलो चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। 

पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। शनिवार को पुलिस ने आसूचना और तकनीकी मदद से भैराराम भील को दस्तयाब कर आरोपी छगनलाल को थाना कोतवाली जैसलमेर के सहयोग से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ की रही है।