तृप्ति मिश्रा बनीं गृहस्वामिनी की ब्रांड एंबेसडर
इंदौर से ब्यूरो चीफ विवेक श्रीवास्तव
महिलाओं में लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय ई मैगज़ीन गृहस्वामिनी ने भारत के सभी राज्यों के ब्राण्ड एम्बसडर्स की घोषणा कर दी है जिसमें महू प्रतिष्ठित समाजसेविका, पर्यावरण संरक्षक और कवियित्री तृप्ति मिश्रा को 2022 के लिए मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए ब्राण्ड एम्बसडर चुना गया है। इंदौर में जन्मी तृप्ति का जीवन लगातार उतार चढ़ावों के बाद एक मिसाल है। भूतपूर्व सैनिक अधिकारी की पत्नी तृप्ति ने अपने पति को 2014 में एक सड़क दुर्घटना में खो दिया था। देश के ख्यातनाम मैनजमेंट इंस्टिट्यूट सेमैनेजमेंट की डिग्री लेने के बावजूद इन्होंने गांवों में महिला सशक्तिकरण का क्राफ्ट ट्रेनिंग का कार्य चुना और पर्यावरण संरक्षण के लिए मिट्टी के गणेश की मूर्ति पर निःशुल्क कार्यशालाएं ये 17 साल से अधिक समय से करती आ रही हैं। 2018 में स्लिपडिस्क की सर्जरी के बाद अब गांवों में ट्रेनिंग बंद है। किंतु चरैवेति चरैवेति का अनुपम उदाहरण तृप्ति अब मिट्टी के गणेश, लेखन और लोकगायन से जुड़ गयीं और पुरातन लोकगीतों को मूल धुनों के साथ संरक्षित कर रही हैं।