धार्मिक स्थल रामदेवरा में पर्यटकों की धूम
जयपुर । धार्मिक स्थल रामदेवरा में इन दोनों पर्यटक सीजन अपने पूरे बूम बूम पर देखने को मिल रही है गुजरात सहित देश भर से आए पर्यटक इन दोनों रामदेवरा में अपना पड़ाव डाल रखा है. कार्तिक माह की दूज के अवसर पर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा।
अल सुबह 3 बजे जैसे ही बाबा की समाधि स्थल का मुख्य द्वार खुला रामसापीर की जय जयकार करते हुए हजारों लोग बाबा की समाधि के दर्शन करने उमड़ पड़े. भीड़ को देखते हुए बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से कड़े व माकूल प्रबंध किए गए हैं. वहीं पुलिस प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त पुलिस जाबता लगाकर सभी श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन करवाए जा रहे हैं। भीड़ को देखते हुए समाधि समिति की तरफ से मजबूत ब्रैकेटिंग भी करवाई गई है. दीपावली पर्व संपन्न होने के पश्चात आगामी एक पखवाड़ा तक पर्यटन सीजन अपने पूरे उफान पर रहता है. सभी नामी गिरामी धर्मशाला व होटल में भी इन दिनों नो रूम की स्थिति बनी हुई है. दूज के अवसर पर बाबा रामदेव समाधि स्थल पर विशेष रूप से पंचामृत से अभिषेक किया गया. वहीं 8:00 बजे बाबा की समाधि पर भोग लगाने के स्वर्ण मुकुट स्थापित किया गया. देश भर से आए लोग खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की।