पटना समेत पूरे बिहार में आंधी-बारिश का अलर्ट, गिरी आकाशीय बिजली, चार की मौत....
प्रदेश में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी प्रदेश में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ आंधी-पानी के आसार हैं। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, एक ट्रफ लाइन पश्चिम उत्तरप्रदेश से मध्य उत्तरप्रदेश, दक्षिण बिहार, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण बांग्लादेश तक फैला हुआ है। इनके प्रभाव से प्रदेश में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ आंधी-पानी की संभावना है।
राजधानी समेत अन्य बांका, सबौर, दरभंगा, छपरा, मोतिहारी, जिरादेई, वाल्मीकि नगर को छोड़ पटना समेत प्रदेश के सभी जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। 40.3 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। पटना का अधिकतम तापमान 0.8 डिग्री की वृद्धि के साथ 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी में 1.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के समस्तीपुर में 9.6 मिमी वर्षा, मोहनिया में 6.2 मिमी, दरभंगा के हायाघाट में तीन मिमी, नवादा के हिसुआ में 2.2 मिमी, नवादा के नरहट में 1.4 मिमी, मधेपुरा के सिंहेश्वर में 1.4 मिमी, सुपौल के राघोपुर में 1.2 मिमी, बांका में 0.5 मिमी एवं अररिया में 0.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
पटना और इसके आसपास के अलावा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पटना में दोपहर बाद हल्की वर्षा होने के साथ आंशिक बादल छाए रहे।
नालंदा, बांका सहित इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
वहीं, प्रदेश के नालंदा, बांका, बक्सर, खगड़िया, मुंगेर, अररिया, बेगूसराय, सुपौल, भागलपुर में आंधी-पानी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आमतौर पर किसान भाइयों को सलाह दी गई है कि फसलों व पशुधन की रक्षा करें।