छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रविवार की रात कार व बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। हादसा नगरी ब्लॉक के ग्राम दलदली के पास स्टेट हाईवे में हुआ है। बाइक सवार युवक एक शादी समारोह से होकर घर लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। युवकों के पास से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई है। हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। घायल युवक का उपचार धमतरी के जिला अस्पताल में चल रहा है। इधर हादसे में दो युवाओं की मौत से गांव में मातम है।  बाइक व कार में भिड़ंत होने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। वहीं कार चालक को मामूली चोटें आई है। 30 जनवरी को देररात ग्राम फरसियां निवासी पन्नालाल सिन्हा कार क्रमांक सीजी 04 जेडएल 5500 से धमतरी से नगरी की ओर लौट रहा था। नगरी-दलदली स्टेट हाईवे पर बाइक व कार की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार उमेश कुमार साहू, लोकेश कुमार साहू और अभय अग्रवानी को गंभीर चोटे आई। तीनों को पुलिस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन उमेश कुमार साहू और लोकेश कुमार साहू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अभय अग्रवानी को पैर में चोट आई है। पुलिस की मानें तो कार चालक को मामूली चोटे हैं। दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मरच्युरी भिजवाया गया।