दोस्त की हत्या के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार, चौथे की तलाश जारी
बठिंडा। बीती रविवार रात को अपने ही दोस्त की हत्या करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी सरबजीत सिंह ने बताया कि जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव लालबाई निवासी बलजिंदर सिंह ने थाना सिविल लाइन पुलिस को दर्ज करवाएं बयान में बताया कि बीती 29 जून को उसका 21 वर्षीय बेटा अमरोज सिंह उर्फ रिंकी दोपहर के समय अपने दोस्तों के साथ बठिंडा आया था।
अमरोज सिंह व उसके तीन साथी पहले अजीत रोड स्थित पीजी में अपने दोस्त शाहबाज सिंह उर्फ छवि के पास गए और रात करीब 10 बजे वे कुछ खाने-पीने के लिए माडल टाउन फेज 3 की मार्केट में पहुंचे। इसी दौरान शाहबाज सिंह उर्फ छवि निवासी गांव जंगीराणा, अमृतपाल सिंह उर्फ बब्बू निवासी गांव करतारपुर थांदे नजदीक भुच्चो मंडी जिला बठिंडा व खुशप्रीत सिंह निवासी गांव धन सिंह खाना ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसके बेटे अमरोज सिंह पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे उसका बेटा अमरोज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई, जबकि आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इस केस को सुलझाने के लिए सीआईए स्टाफ वन की टीम गठित की गई, जिसने सभी आरोपितों की पहचान करने के बाद हत्या में शामिल आरोपित शाहबाज सिंह, अमृतपाल सिंह व खुशप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि इन आरोपितों के चौथे साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अमरोज सिंह उर्फ रिंकी को पहले अपने साथियों के साथ मनाली जाना था, लेकिन गाड़ी खराब होने के कारण उसने अपना दौरा रद्द कर दिया। इसके बाद वह अपने तीन साथियों के साथ बठिंडा में पीजी में रह रहे अपने दोस्तों के पास पहुंचा। इसी दौरान जब सभी दोस्त शराब पी रहे थे, तो थोड़ी कहासुनी के बाद युवकों ने अमरोज सिंह की हत्या कर दी। गौरतलब है कि अमरोज सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी बहन विदेश में रहती है। उक्त सभी युवक आईलेट्स की तैयारी कर रहे थे, जबकि अमरोज को भी विदेश जाना था। डीएसपी सरबजीत सिंह ने बताया कि तीनों आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जा रहा है ताकि इस मामले में आगे की पूछताछ की जा सके।