ज्वेलरी शाप से तीन करोड़ की हुई डकैती
महुआ के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित आभूषण दुकान में दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना की एफआइआर दर्ज की गई है। इसमें बताया गया है कि अपराधियों ने तीन करोड़ के आभूषण और नकदी लगभग दो लाख रुपये का डाका डाला है। कुल पांच किलो सोना और एक क्विंटल चांदी की डाकेजनी की बात कही गई है। इस मामले में आठ-दस अज्ञात डकैतों के खिलाफ महुआ थाने में कांड संख्या 372/22 दर्ज कराई गई है। इधर घटना से आक्रोशित महुआ बाजार के व्यवसायियों ने शुक्रवार को दुकानें बंद रखी हैं। बाजार में श्रीकृष्णा ज्वेलर्स नामक दुकान में गुरुवार को करीब एक बजे दिन में अपराधियों ने भीषण डाकेजनी को अंजाम दिया। ज्वेलरी शाॅप के मालिक की बेरहमी से पिटाई कर दी। डकैतों ने घटना को ऐसे अंजाम दिया कि अगल-बगल के दुकानदारों को भी इसका पता नहीं चला। पुलिस डकैतों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इधर राजद नेता और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने पीड़ित व्यवसायी से मुलाकात की। उन्होंने घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।