नाव हादसे में जान गंवाने वालों को मिलेगा मुआवजा
झारखंड के गिरीडिह जिले में स्थित पंचखेरो बांध में एक नाव पलटने से दो परिवारों के सात बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। अब सरकार ने पीड़ितों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। इससे पहले दिन में दो शवों को बांध से निकाला गया था और छह को सोमवार को 40 फुट गहरे बांध से निकाला गया था।राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के जवानों की एक टीम ने पिछले दो दिनों में 40 फीट गहरे जलाशय में तलाशी अभियान चलाकर शवों को बाहर निकाला। गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के खेतो गांव के सभी निवासी दो पुरुषों और सात बच्चों ने रविवार को एक नाव के लिए एक देशी नाव किराए पर ली थी।नाव पलटी तो उसमें तीन लड़कियों समेत दस लोग सवार थे। नाविक और पर्यटकों में से एक, हालांकि, तट पर तैरने में सफल रहे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की कि उनकी सरकार द्वारा प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि गिरिडीह जिला प्रशासन ने पीड़ितों के परिवारों को चेक सौंपे हैं