यह चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है : सारिका जैन
नई दिल्ली । यह चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज विश्व पटल पर जिस प्रकार परिस्थितियों चेंज हो रही है उसको देखते हुए संपूर्ण विश्व में भारत की आने वाले दिनों में बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है इसलिए भारत का नेतृत्व बहुत ही मजबूत हाथों में होना चाहिए हमें छोटी-छोटी बातों की बजाय राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर यह मतदान करना है उक्त विचार प्रदेश भाजपा की मंत्री श्रीमती सारिका जैन ने दिल्ली मैं हो रहे चौथे चरण के मतदान में डोल टू डोर जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से व्यक्त किये एक महिला नेत्री के द्वारा ऐसी कड़कड़ाती धूप में डोर टू डोर संपर्क करते देखा बांसुरी स्वराज के क्षेत्र में हमारे संवाददाता नादिर हुसैन ने जब उनसे पूछा की क्या इस बार भी सातों सिटे बीजेपी जीतेगी तो उन्होंने कहा कि यह आम लोगों से ही आप पूछे तो वस्तु स्थिति का पता चल जाएगा पूरे कॉन्फिडेंस से प्रचार में लगी सारिका जैन पूरे आत्मविश्वास से सारोबार थी
वह प्रत्येक मतदाता से यह चुनाव क्यों महत्वपूर्ण है उसके बारे में विस्तार से चर्चा कर गली-गली में नुक्कड़ सभा कर भाजपा के प्रति आम जनमानस में मोदी जी के द्वारा किए गए कार्यों का लेखा झोंका पूरी सूझबूझ के साथ रख रही थी लोगों के प्रति प्रश्नों का जवाब भी वह बड़े शालीन तरीके से दे रही थी मतदाताओं को उनकी यह सादगी आम लोगों को उनकी और आकर्षित कर रही थी निश्चित रूप से ऐसे कार्यकर्ताओं के कारण ही भाजपा प्रचंड जीत की ओर हमेशा अग्रसित होती है क्योंकि उसका संगठन उसके कार्यकर्ता और मजबूत नेतृत्व ही भाजपा को सशक्त बना रहा है श्रीमती सारिका जैन इन सब का श्रेय पार्टी संगठन संघ परिवार और आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को देती है आज चौथे दौर के मतदान के लिए उन्होंने दिल्ली प्रदेश वासियों से राष्ट्र हित में मतदान करने की अपील की है और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और भारत को मजबूत करें इस तरह की अपील आम मतदाताओं से की है