नीमच से राजेश भंडारी

नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की तस्करी की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय हेतु जिला स्तरीय समिति NCORD (Narcotics Coordination) की बैठक संपन्न, महत्वपूर्ण मुद्वो पर हुई चर्चा

            माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में नशे के विरूद्व जागरूकता अभियान चलाया जाकर नशे के सौदागरों के विरूद्व सख्त कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है। 
        मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों मे नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की तस्करी की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय हेतु जिला स्तरीय समिति NCORD (Narcotics Coordination) का गठन कर कार्यवाही के निर्देश दिये गए है। जिला नीमच मे पुलिस एवं प्रशासन, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नारकोटिक्स विंग, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, नारकोटिक्स ब्यूरों ऑफ कन्ट्रोल एवं आबकारी विभाग को सम्मिलित कर  जिला स्तरीय समिति NCORD (Narcotics Coordination) का गठन किया गया। उक्त समिति की  तृतीय बैठक दिनांक 06.05.2023 को पुलिस कन्ट्रोल रूम स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई। गई। बैठक मे कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अमित तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीणा, एएसपी श्री सुन्दर सिंह कनेश, अतिरिक्त जिला पंचायत अधिकारी श्री अरविन्द डामोर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री विमलेश उईके, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो से अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह, श्री आर.एन.व्यास जिला आबकारी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एस. एस. बघेल, श्री आर.आर.परमार एसडीआें वन विभाग, जिला समन्वयक श्री विरेन्द्र सिंह ठाकुर, डीडीए श्री दिनेश मंडलोई, श्री गंगाराम उईके निरीक्षक नारकोटिक्स, श्री जीवन तिवारी मनोवेज्ञानिक नशामुक्ति केन्द्र नीमच, श्री सुनिल तिवारी नशा मुक्ति केन्द्र नीमच, उनि हेमेन्द्र जोशी नारकोटिक्स नीमच एवं सउनि भेरूसिंह पु.अ.कार्यालय नीमच के अधिकारी सम्मिलित हुए।  बैठक मे मुख्य रूप से 1. मादक पदार्थाे की तस्करी की प्रवृत्तियों के बारे में आसूचना/सूचना का आदान प्रदान करना 2. जिले में अफीम भाग आदि की फसल की अवैध खेती की निगरानी करना 3. ऐसे प्रकरण जो Cross state  संबंधी हो उनकी जांच की प्रगति की निगरानी करना 4. स्कूलों कालेजों आदि में नशीली दवाओं के दुरूपयोग विरोधी जागरूकता को बढ़ावा देना 5. एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों और दवाओं के हानिकारक प्रभावों पर मादक फसलों की अवैध खेती से प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना 6. जिले में मादक फसलों की खेती से प्रभावित क्षेत्रों में वैकल्पिक विकास कार्यक्रम लागू करना 7. मादक पदार्थों का पता लगाने के लिए उपकरणों की आवश्यकताओं का आकलन करना और इसकी व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाना 8. जिले में नशामुक्ति एवं पुर्नवास केन्द्रों का पर्यवेक्षण करना आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।