झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की राज्य स्तरीय बैठक दादा-दादी पार्क मोरहाबादी में हुई। बैठक की अध्यक्षता बिनोद बिहारी महतो और संचालन सिद्दीक शेख ने किया।

सरकार की वादाखिलाफी के कारण राज्य के पारा शिक्षकों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। बैठक में राज्य के 62 हजार सहायक अध्यापकों को वेतनमान, आकलन उत्तीर्ण एवं सी-टेट को जे-टेट के समतुल्य लाभ देने, सहायक आचार्य शिक्षक नियुक्ति में विभिन्न त्रुटियों में संशोधन किए जाने पर चर्चा की गई।

इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

इसके अलावा 15 नवंबर 2018 को भाजपा सरकार द्वारा सहायक अध्यापक और स्वजनों पर मुकदमा वापस लिए जाने, झारखंड अध्यापक सेवा शर्त नियमावली में संशोधन कर अनुकंपा, ईपीएफ का लाभ, शहरी क्षेत्र में 4 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि सहित अन्य मांगों पर भी चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य रूप से बिनोद बिहारी महतो, बिनोद तिवारी, सिद्दीक शेख, सिंटू सिंह, विकास कुमार चौधरी, सुमन कुमार, निरंजन डे, बेलाल अहमद, नेली लुकास, शकील अहमद, विरेंद्र राय, भागवत तिवारी समेत कई अन्य शामिल रहे।