भोपाल। राजधानी भोपाल का रहने वाला युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने शुक्रवार दोपहर को सीहोर जिले के अमरगढ़ झरने पर पहुंचा था। यहां वह वाटरफॉल के नीचे खड़ा था अचानक ही पैर फिसलने के कारण वो झरने में गिरकर बह गया। कई घंटों की सर्चिंग के बाद भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। मिली जानकारी के मुताबिक मिनाल रेसीडेंसी में रहने वाला 28 वर्षीय आकाश जायसवाल (28) पिता दिगम्बर जायसवाल अपने दोस्तों अंकित जायसवाल, हर्ष राय, आदित्य भदौरिया, सीमा सुमन, टॉम निक के साथ कार से पिकनिक मनाने अमरगढ़ झरने पर गया था। यहां सभी दोस्त वाटरफॉल के नीचे जाकर नहाते हुए मस्ती करने लगे। अचानक वॉटर फॉल के नीचे चट्टान पर खड़े होकर नहा रहे आकाश का पैर फिसल गया। और वह सीधे गहरे पानी में गिरकर बहने लगा। जब तक दोस्त उसे बचाने की कोशिश करते तब तक आकाश झरने की तेज धार में बहते हुए उनकी नजरों से ओझल हो चुका था। हादसे की सूचना मिलने पर सूचना पहुंची पुलिस, होमगार्ड और एसडीईआरएफ टीम ने आकाश की तलाश में कई घंटे तक झरने में दूर तक सर्चिंग की लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। तेज बरसात और अंधेरे के कारण रेस्क्यू टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन रोक दिया अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार अलसुबह दोबारा सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया।