जयपुर । अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर जिले की रामगढ़ तहसील क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में जिले में हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में तो मेडिक़ल कॉलेज की सौगात मिली वहीं नये महाविद्यालय खुलने से शिक्षा के क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे है। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीणों को उपनिवेशन विभाग में आवंटन से सम्बन्धित पत्रावलियों के निस्तारण करवाने सोलर कनेक्शन दिलवाने सोलर से सम्बन्धित अनुदान शीघ्र दिलवाने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी।