जमशेदपुर। कोल्हान के तीनों जिलों में मंगलवार को बिजली विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया। 

जानकारी देते हुए जमशेदपुर एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि कोल्हान के घाटशिला, मानगो, जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला, आदित्यपुर विद्युत डिवीजन के 746 घरों में छापेमारी की गई, जिसमें से 103 लोगों पर बिजली चोरी का मामला विभिन्न थाना में दर्ज कराया गया।

17 लाख 92 हजार 734 रुपये जुर्माना वसूला गया

आरोपितों से 17 लाख 92 हजार 734 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूला गया। जमशेदपुर सर्किल में जहां 465 घरों में छापेमारी की गई, जिसमें 65 लोगों पर एफआइआर दर्ज कराया गया। जिनसे 12 लाख 83 हजार 166 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

दूसरी ओर चाईबासा सर्किल में 281 घरों में छापेमारी की गई, जिसमें 38 लोगों पर एफआइआर दर्ज कराया गया। जिनसे पांच लाख 95 हजार 68 रुपये का जुर्माना वसूला गया। विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने आम जनता से अपील किया कि वह अपने बकाया बिजली बिल जल्द से जल्द जमा कर दें ताकि थाना कोर्ट का चक्कर नहीं लगाना पड़े।