रांची में अपर न्यायायुक्त दिनेश राय की अदालत ने नसीम अंसारी हत्याकांड के तीन अभियुक्तों को दोषी करार दिया है। अदालत ने सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 29 अगस्त की तिथि निर्धारित की है। दोषी पाए जाने वालों में सदर थाना क्षेत्र के नेवरी निवासी नसीम अंसारी की हत्या मामले में मोईद अंसारी, इमरान खान उर्फ सज्जू खान व मुख्तार अंसारी शामिल है।

2016 की है वारदात

तीनों घटनाओं के कुछ दिनों बाद से ही जेल में बंद हैं। नसीम की हत्या 20 जून 2016 को कर दी गई थी। घटना को लेकर रजब अंसारी ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सुनवाई के दौरान एपीपी परमानंद यादव ने 25 गवाहों को प्रस्तुत किया था। भूमि सौदे में हस्तक्षेप को लेकर नसीम की हत्या कराई गई थी।

मोईद खान से लगातार संपर्क में था सज्जू

पुलिस को कॉल डिटेल रिपोर्ट से पता चला था कि घटना के ठीक पहले और बाद में मुख्य हमलावर सज्जू खान लगातार मोईद खान के संपर्क में था। नसीम की हत्या के लिए सज्जू खान को एक लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। इसमें से 40 हजार रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका था जो उसके बैंक एकाउंट में जमा किया गया था।