आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की मौजूदा डबल इंजन सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मौजूदा बिहार सरकार डबल इंजन की बात करती है, इनका एक इंजन अपराध में लगा है और दूसरा इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है. इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आज इस बैठक में महत्वपूर्ण चर्चाएं की गई हैं.

मौजूदा बिहार सरकार डबल इंजन की बात करती है, इनका एक इंजन अपराध में लगा है और दूसरा इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है. मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं. आने वाले कुछ दिनों में हम महागठबंधन के सभी साथी जनता के बीच जाएंगे. हम रैली भी करेंगे. बिहार की जनता के अधिकार को लेकर या जिस प्रकार से वोटर के नाम को काटा जा रहा है, इन बिंदुओं को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.

तेजस्वी ने कहा कि इस यात्रा में राहुल गांधी भी शामिल होंगे. हम जनता के बीच जाकर अपने हर मुद्दे को स्पष्ट रखेंगे. पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई में बिहार सबसे पीछे है और पलायन, गरीबी, बेरोजगारी में बिहार सबसे आगे है. हम सभी मुद्दों को साझा करेंगे.

‘BJP जब आती है तब बड़ा-बड़ा घोटाला होता है’

इसके इतर, तेजस्वी यादव ने CAG के रिपोर्ट को लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 80,000 करोड़ का पूरी तरीके से घोटाला हुआ है. 80,000 करोड़ के घोटाले का सरकार ने कही भी व्याख्या नहीं किया है ये साबित करता है कि डबल इंजन की सरकार का एक इंजन अपराध में है और दूसरा इंजन भ्रष्टाचार में है. बीजेपी जब आती है तब बड़ा-बड़ा घोटाला होता है.

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है. वर्तमान बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग ने अभी तक आधिकारिक तारीखों की घोषणा नहीं की है लेकिन चुनाव अक्टूबर या नवंबर 2025 में कराया जा सकता है. संभावना ये भी है चुनाव दो या तीन चरणों में हो सकते हैं. बिहार में SIR का पहला चरण खत्म हो चुका है. इसके मुताबिक, बिहार में 7.24 करोड़ मतदाता हैं. इसका ड्राफ्ट 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित होगा और अंतिम लिस्ट 30 सितंबर 2025 को जारी होगी.