जूता व्यापारी के घर टीम NIA की दबिश ..
चंडीगढ़ | व्यापारी पंजाबी व लाहौरी जूते-जूतियों का होलसेल का काम करता है। पाकिस्तान के लाहौर से व्यापारी के तार जुड़े हुए हैं और रुपयों का लेन-देन भी चल रहा है। इसी वजह से एनआईए की टीम को संदेह है कि कहीं व्यापारी देश विरोधी गतिविधियां तो नहीं कर रहा।मुक्तसर के कोटकपूरा रोड पर गुरु अंगद देव नगर में जूतों के व्यापारी के घर पर सुबह साढ़े छह बजे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने अचानक दबिश दी। टीम ने करीब छह घंटे व्यापारी से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम ने व्यापारी के घर से नकदी व जरुरी दस्तावेज कब्जे में लिए हैं।
जानकारी के अनुसार, व्यापारी पंजाबी व लाहौरी जूते-जूतियों का होलसेल का काम करता है। पाकिस्तान के लाहौर से व्यापारी के तार जुड़े हुए हैं और रुपयों का लेन-देन भी चल रहा है। इसी वजह से एनआईए की टीम को संदेह है कि कहीं व्यापारी देश विरोधी गतिविधियां तो नहीं कर रहा। इसके चलते टीम ने सुबह साढ़े छह बजे व्यापारी के कोटकपूरा रोड स्थित घर में अचानक पहुंच छापामारी शुरू कर दी। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक छह घंटे जांच चली। एनआईए की टीम घर से बाहर निकलते समय काफी सामान अपने साथ जब्त कर बाहर लाती नजर आई। जिसमें नकदी और जरूरी दस्तावेज शामिल थे। टीम में शामिल अधिकारियों ने मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखी और इस मामले में बात नहीं की।