जालंधर । बीते लगभग 24 घंटे के दौरान सतलुज दरिया के पानी में 50 हजार क्यूसेक के लगभग वृद्धि हो चुकी है। बुधवार शाम सात बजे के करीब गिद्दड़पिंडी में सतलुज का पानी 80 हजार क्यूसेक के लगभग था, जो वीरवार शाम 6 बजे 1.28 लाख क्यूसेक को पार कर चुका था। रात आठ बजे तक पानी में कमी आई और यह 1.16 लाख क्यूसेक तक पहुंच गया।पानी के बहाव के कारण बुधवार देर रात को गट्टा मुंडी कासू में बना धुस्सी बांध टूटने लगा था और नवनिर्मित बांध के नीचे से मिट्टी की बोरियां खिसकने लगी थीं।

राज्यसभा सदस्य एवं पर्यावरणविद् संत बलबीर सिंह सीचेवाल के नेतृत्व में कारसेवक गट्टा मुंडी कासू के पास वीरवार तड़के तीन बजे तक पानी में खिसक रही बोरियों को बचाने के लिए कार्य करते रहे और अंतत इसमें कामयाब हो गए।इसके बाद कारसेवकों ने बांध को मजबूत करने का काम तेज कर दिया है।धुस्सी बांध की मजबूती के लिए वीरवार को विभिन्न जगहों से करीब 100 ट्रालियां मिट्टी लेकर लोग पहुंचे।