बिहार के पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. मंगलवार की सुबह मेहंदीगंज थाने के काठ के पुल के पास ट्रेन की पटरी पर एक युवक का शव मिला, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची मेहंदीगंज थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

मृतक युवक की पहचान मेहंदीगंज के रहने वाले ओम मेहता के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. दरअसल, मृतक युवक ओम मेहता ने मरने से पहले अपनी मौत का जिम्मेदार अपने दोस्त मोहित को बताया. ओम मेहता ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया और बताया कि मोहित उसका दोस्त गद्दार है और उसके साथ गद्दारी की है, जिसकी वजह वह आत्महत्या कर रहा है.

युवक के साथ दोस्त ने की गद्दारी

वहीं आस पास के लोगों ने बताया कि मृतक युवक के दोस्त के साथ उसकी पत्नी का अफेयर चल रहा था, जिसका विरोध करने पर ओम और मोहित में झगड़ा भी हुआ था. बताया जा रहा है कि दोस्त की गद्दारी और पत्नी की बेवफाई से दुखी होकर ओम ने आत्महत्या कर ली. हालांकि जब मृतक की पत्नी और परिजनों से बात की गई तो उन्होंने साफतौर पर अफेयर की बात से इंकार कर दिया.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

इस मामले पर मेहंदीगंज थाना के एडिशनल SHO रितेश कुमार रतन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. एक युवक ने पहले वीडियो बनाया और अपने दोस्त को गद्दार बताया. युवक ने वीडियो में कहा कि उसका दोस्त मोहित गद्दार है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहित का युवक की पत्नी से अफेयर चल रहा था. इस वजह से दोस्त की गद्दारी से आहत होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक का शव काठ के पुल के पास ट्रेन की पटरी पर मिला था.