रांची-वाराणसी-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को ले सर्वे का काम शुरू हो गया है। विभिन्न मंडलों द्वारा रिपोर्ट दक्षिण पूर्व रेलवे को सौंपी जाएगी। इसके बाद ही रेल मंत्रालय इस पर फैसला लेगा। रेलवे सूत्रों की मानें तो टाटानगर से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का छह स्टेशनों पर ठहराव हो सकता है। जिन स्टेशनों पर इस ट्रेन के ठहराव की संभावना है, उनमें पुरुलिया, मुरी, रांची, लोहरदगा, सासाराम, भभुआ रोड और दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन का नाम शामिल है। जमशेदपुर और रांची से वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन की योजना है। इस पर सर्वे का काम जारी है। रेलवे इस पर फैसला सर्वे कराने के बाद ही लेगा।

सर्वे में इन पर हो रहा काम

रांची रेल मंडल जोनल मुख्यालय को रांची से वाराणसी जाने वाले यात्रियों की संख्या उपलब्ध कराएंगे। साथ ही कितनी ट्रेनें रांची से वाराणसी जाती हैं और उन पर यात्रियों की कितनी संख्या है, इसकी रिपोर्ट उपलब्ध होगी। यही नहीं, सड़क मार्ग से कितने यात्री वाराणसी जाते हैं और उन पर सवार होकर जाने वाले यात्रियों की रोजाना संख्या क्या है और किस-किस रूटों से ट्रेनों का परिचालन वाराणसी के लिए होता है, इसकी रिपोर्ट मांगी गई है।