कोटा में सुसाइड का सिलसिला जारी
कोटा । देशभर में कोचिंग सिटी के रूप में मशहूर राजस्थान का कोटा शहर इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहा है। कोचिंग सिटी में पढ़ाई के दबाव में कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के कौने-कौने से डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना लेकर आने वाले स्टूडेंड्स के साथ दूसरी अन्य तरह की घटनाएं भी होने लगी हैं। कोटा में आज एक और कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। वहीं एक कोचिंग स्टूडेंट तीन दिनों से लापता है।
जानकारी के अनुसार शैक्षणिक नगरी कोटा में एक और स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है। यह छात्र छत्तीसगढ़ का था। वह शहर के जवाहर नगर थाना इलाके के महावीर नगर में रहता था। मंगलवार को सुबह उसका शव फंदे पर लटका मिला। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। हालांकि अभी तक छात्र के सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि वह आईआईटी में कम परसेंटाइल आने से दुखी था। वहीं कोटा से एक कोचिंग स्टूडेंट दो-तीन से लापता है। यह छात्र मध्य प्रदेश के ब्यावरा का बताया जा रहा है। जांच-पड़ताल के दौरान कोटा के घने जंगल में चंबल किनारे छात्र का बैग चप्पल और मोबाइल मिले हैं। उसकी जंगलों में तलाश की जा रही है। सोमवार देर रात गोताखोरों की टीम ने चंबल में मोटर बोट से सर्च अभियान चलाया है। सघन वन क्षेत्र और चंबल नदी में छात्र की तलाश की जा रही है। छात्र अंतिम लोकेशन गडरिया महादेव मंदिर की मिली थी। वह कैब में बैठकर गराडिया महादेव गया था। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाशी अभियान में जुटी है। कोटा में दिल को दहला देने वाली तीसरी वारदात छेड़छाड़ से जुड़ी है। यह वारदात कोटा में पढ़ने आई पश्चिम बंगाल की छात्रा के साथ हुई है। वह यहां नीट की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही वह एक ट्यूशन सेंटर में कमेस्ट्री की अतिरिक्त ट्यूशन करती है। बताया जा रहा है कि बीते 7 फरवरी को ट्यूशन सेंटर के टीचर ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। उसके बाद छात्रा ने अपनी मम्मी को इस बारे में बताया तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। बाद में दो दिन पहले मां-बेटी ने कुन्हाड़ी थाने में जाकर आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी टीचर बिहार निवासी जावेद अहमद को गिरफ्तार कर लिया।