महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर सख्त कार्यवाही होगी-रियाज
जयपुर । महिला आयोग अध्यक्ष रिहाना रियाज ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ किसी भी तरह का अत्याचार अन्याय हो रहा है तो वो सीधे मेरे तक आ जाये। रिहाना रियाज ने कहा कि मै राजस्थान में जिला स्तर पर जाऊंगी और उनमें विश्वास जगाऊंगी महिलाओं के साथ जो अत्याचार हो रहा है उसे माफ नहीं किया जायेगा और जीरो टारलेस रहेगी महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के ऊपर और बहुत सख्त कार्यवाही होगी।
उन्होने कहा कि महिलाओं के साथ घटनायें नहीं हो उसकी कोशिश रहेगी हर तरीके से प्रशासनिक, राजनैतिक स्तर पर न्याय दिलाकर छोडेगी। उन्होने कहा कि काम करने की लगन होती है हम टीम वर्क के साथ काम करेंगे फास्ट काम करेंगे टाईम को बर्बाद नहीं करेंगे जितनी त्वरित गति से काम हो सके इस पर ज्यादा जोर रहेगा संवेदनशील सरकार है और हमारे मुख्यमंत्री इन मसलों पर संवेदनशील है। रेहाना रियाज ने कहा कि मै किसी के दबाव में नही आती हूं चाहे वो किसी भी किस्म का दबाव हो चाहे वो राजनैतिक, प्रशासनिक हो न्यायिक है वो न्यायिक होना चाहिए और वो किसी की जिंदगी के साथ खिलावाड़ करके जो बचना चाहता है ऐसा मै कभी भी नहीं होने दूंगी।