‘भाई’ बनकर घर आता था... पर अंदर ही अंदर चल रहा था धोखे का खेल!

झारखंड के गोड्डा में दो दोस्तों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा और मारपीट का मामला सामने आया है. एक युवक ने अपने ही दोस्त की पत्नी से प्यार की पींगे बांध उससे संबंध बनाने लगा. इसकी खबर दोस्त को हुई तो उसने बीच सड़क अपने दगाबाज दोस्त को पकड़कर धुन डाला. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला बिगड़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों दोस्तों को उठाकर थाना ले गई. यह घटना जिले के महागामा थाना क्षेत्र के बसुआ चौक के पास हुई.
मिली जानकारी के मुताबिक, गोड्डा जिला के महागामा थाना क्षेत्र के छोटा सिमड़ा गांव के रहने वाले डेनियल मुर्मू नामक व्यक्ति की दोस्ती विजेंद्र किस्कू नामक व्यक्ति के साथ थी. दोनों की दोस्ती नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी. अक्सर विजेंद्र अपने मित्र डेनियल के घर आया जाया करता था. इसी क्रम में डेनियल की पत्नी पर दोस्त विजेंद्र का दिल आ गया. धीरे-धीरे यह प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि डेनियल की गैर मौजूदगी में उसका दोस्त विजेंद्र उसके घर आने-जाने लगा.
बीच सड़क कर दी पिटाई
दोस्त विजेंद्र की करतूत की जानकारी जैसे ही उसके दोस्त डेनियल को लगी वह आग बबूला हो उठा. विजेंद्र को सबक सिखाने के लिए उसे खोजने लगा. इसी बीच एकाएक डेनियल मुर्मू और उसके दोस्त विजेन्द्र किस्कू की मुलाकात गोंडा जिला अंतर्गत महागामा थाना क्षेत्र के बसुआ चौक के पास हो गई. विजेंद्र को देखते ही डेनियल अपना आपा खो दिया और बीच सड़क उसकी पिटाई शुरू कर दी. सड़क पर चल रहे हैं हाई वोल्टेज ड्रामा को देख वहां हड़कंप मच गया. इसी बीच किसी ने मामले की सूचना महागामा थाना की पुलिस को दे दी.
दोनों दोस्तों को पुलिस ने लिया हिरासत में
मौके पर पहुंची महागामा का थाना की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को उठकर थाना ले गई. पूछताछ के क्रम में पूरे मामले की जानकारी मिली जो चर्चा का विषय बन गया है. विजेंद्र पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों का पिता है. जबकि, पीड़ित दोस्त डेनियल मुर्मू भी तीन बच्चों का पिता है. दोस्ती में दगाबाजी और दोस्त की पत्नी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का बवाल पूरे गोड्डा जिला में चर्चा का विषय बन गया है.
बीच सड़क हुई हाई वोल्टेज ड्रामा की कुछ वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही हैं. फिलहाल पूरे मामले को लेकर महागामा थाना की पुलिस जांच कर रही है.