नीमच से राजेश भंडारी

नीमच I   भगवान हनुमान आज भी इस धरती पर साक्षात रुप से है भगवान हनुमान जी की शक्ति विराट है भगवान हनुमान जी की शक्ति को कोई नहीं पहचान सकता हैं.I  सच्ची भावना से भगवान की भक्ति करने वाले भक्त कि हमेशा हर इच्छा पूरी होती है सच्चे मन और श्रद्धा से जिसने भी भगवान हनुमानजी की भक्ति की है भगवान ने उसका बेड़ा हमेशा पार लगाया हैं.I उक्त विचार कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत ने आज भगवान हनुमान जन्मोत्सव पर नीमच जिले के हरकिया खाल बालाजी धाम पर चैत्र नवरात्रि से प्रारंभ होने वाले 16 दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में  महाआरती एवं महाप्रसादी के आयोजन में व्यक्त किए I समारोह में बालाजी मंदिर के गुरुजी श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा, राज्यपाल श्री गहलोत एवं समस्त अतिथियों का मंदिर समिति द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं भगवान बालाजी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया I 

 महामहिम राज्यपाल श्री गहलोत ने कहा कि हरकियाखाल बालाजी की महिमा अपरंपार है यहां पर भक्तों की श्रद्धा और भक्ति देखने लायक है,I बालाजी के दरबार में दर्शन मात्र से हर व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती है,I समारोह में मध्य प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा, ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, नीमच विधायक  श्री दिलीप सिंह परिहार , मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, विधायक जितेंद्र गहलोत, नीमच जिला कलेक्टर ,नीमच जिला पुलिस अधीक्षक, जेपी स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात के संचालक श्री मयूर पटेल , प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस सोमिल नाहटा , वैश्य महासम्मेलन संभागीय अध्यक्ष  श्री संतोष चोपड़ा , अग्रवाल समाज देसी पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री आशीष गुप्ता अतिथि के रूप में मंचस्थ थे I