बिहार में श्रावणी मेला का हुआ उद्घाटन
बिहार के बांका में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का शुभारंभ हो गया है। गुरुवार को बांका जिला सीमा पर स्थित भंवरी गेट पर सांसद गिरधारी यादव, बांका विधायक रामनारायण मंडल, बेलहर विधायक मनोज यादव, डीएम अंशुल कुमार, एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश, एडीएम माधव कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने किया। कांवरियों का जत्था गंगाजल लेकर बाबा धाम के लिए निकल पड़ा है। मेला का उद्घाटन होते ही कांवरिया पथ केसरिया रंगों से सराबोर होकर बोल बम के नारों से गुंजायमान होने लगा।इस मौके पर डीएम ने कहा कि बांका जिला के कांवरिया पथ में जिला प्रशासन के द्वारा शिव भक्तों के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। हर जगह कांवरियों की सुविधा के लिए पदाधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जगह-जगह पेयजल शौचालय सुरक्षा स्वास्थ्य सहित अन्य व्यवस्था की गई है। कांवरिया पथ में स्थित सभी दुकानों में सामानों का रेट चार्ट भी लगाने का आदेश दिया गया है। ताकि किसी भी भक्त को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।