बिहार का चंदन बना कलयुग का श्रवण कुमार
सावन की शुरुआत होते ही भोलेनाथ के भक्त कावंड़ लेकर उनके दर्शनों के लिए निकल पड़े हैं। बिहार का युवक जो कलयुग में श्रवण कुमार की तरह अपने माता-पिता को बाबा के धाम ले जा रहा है। इतना ही नहीं इस काम में उसकी पत्नी भी उसका पूरा सहयोग कर रही हैं। बिहार के जहानाबाद के रहने वाले चंदन कुमार और उनकी पत्नी रानी देवी माता-पिता को देवघर ले जाने के लिए सुल्तानगंज गंगा घाट से जल लेकर निकले हैं। उनके दो बच्चे भी 105 किलोमीटर की इस यात्रा में उनके साथ हैं। माता-पिता को देवघर लेकर जाने के लिए चंदन ने बहंगी तैयार की। इसके बाद श्रवण कुमार की तरह उसमें माता -पिता को बिठाकर जलाभिषेक के लिए निकल पड़े। इस बहंगी को आगे से बेटा तो पीछे से बहू उठाकर चल रही हैं। रास्ते में इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ भी लग जा रही है। दोनों दंपति ने बताया कि यात्रा लंबी जरूर है और इसमें समय लगेगा, लेकिन हम इस यात्रा को जरूर सफल करेंगे। वर्तमान समय में लोग अपने बड़े-बुजुर्गों की सेवा नहीं कर रहे हैं, बेटे-बहुओं द्वारा सास-ससुर को घरों से निकालने की बातें सामने आती हैं ऐसे में ये बेटे और बहू लोगों को सीख दे रहे हैं। और लोग भी उनकी निष्ठा को देखकर चकित हैं।