नामली नायरा पेट्रोल पंप पर लकी ड्रा में निकली स्कूटी

अमन जैन नामली/ नामली फोर लाइन पर स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर 8 नवंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक पेट्रोल खरीदने वाले उपभोक्ताओं के लिए सब की जीत गारंटीड लकी ड्रा की स्कीम चलाई गई जिसमें नामली नगर के ग्राम सिखेड़ी निवासी किसान दिनेश मदनलाल माली को पुरस्कार स्वरूप प्रक्रिया में स्कूटी निकली, स्कूटी का वितरण 22 फरवरी 2024 को किया गया लॉटरी स्कीम में सभी उपभोक्ताओं की जीत सुनिश्चित थी जिसमें लगभग ढाई हजार उपभोक्ताओं को ₹10 से लेकर 1000 तक के पेट्रोल पर फ्री कूपन प्राप्त हुआ. स्कूटी वितरण कार्यक्रम में नायरा पेट्रोल पंप के अधिकारी डिविजनल मैनेजर श्री मनीष पांडे असिस्टेंट डिविजनल मैनेजर श्री योगेश तिवारी टेरिटरी मैनेजर श्री मुकुल कोल्हे पंप संचालक उपेंद्र कोठारी श्री महेश भंसाली एवं रतलाम जिले के नायरा पंप डीलर, किसान एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन मयंक कोठारी ने किया एवं आभार अंकित भंसाली ने माना